गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अपने अगले मुख्यमंत्री का नाम पर मुहर लगा दी है। गुजरात बीजेपी ने कन्फर्म कर दिया है कि भूपेन्द्र पटेल ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे।
गांधीनगर में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में आम सहमति से पटेल के नाम पर मुहर लगी। अब भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 12 दिसंबर यानी सोमवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ में आज पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इसमें विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया गया। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया है। बैठक में बीजेपी विधायक कनु देसाई ने भूपेन्द्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था। बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा बैठक में मौजूद थे।
पीएम मोदी-अमित शाह सहित कई सीनियर नेता होंगे शामिल
12 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण होगा। यह समारोह विधानसभा के पीछे हैलीपैड ग्राउंड पर आयोजित होगा। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि शपथ समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होंगे।
बीजेपी ने बनाया जीत का रिकॉर्ड
बता दें कि 8 दिसंबर को घोषित चुनाव परिणामों में भाजपा ने गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत हासिल की। किसी भी राजनीतिक पार्टी का अब तक का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है। बीजेपी ने इससे पहले 2002 में 127 सीटें जीती थीं। तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। ये वो साल था जब गुजरात में दंगे हुए थे।
Compiled: up18 News