एशियाई फ़ेन्सिंग चैंपियनशिप में भवानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा

SPORTS

चीन के वुक्सी में चल रहे एशियाई फ़ेन्सिंग चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फ़ाइनल मुकाबले में उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर अपने लिए मेडल पक्का कर लिया. हालांकि सेमीफ़ाइनल के एक कड़े मुकाबले में उन्हें उज़्बेकिस्तान की जायनाब दायीबेकोवा से 14-15 से हार का सामना करना पड़ा.

इंडियन फेंन्सिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव नेता ने सीए भवानी देवी की कामयाबी पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया, ”भवानी देवी ने एशियन गेम्स के सेमीफ़ाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय ने एशियन चैंपियनशिप में मेडल पक्का किया है.”

29 साल की भवानी देवी चेन्नई की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भारत में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्हें तलवारबाज़ी में योगदान के लिए अर्जुन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.

Compiled: up18 News