नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ”हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान देश के हर नागरिक की नुमाइंदगी करने वाले इसके हर व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार है नया संसद भवन.”
”नए भारत के लिए एक नया संसद भवन…भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ. जय हिन्द! #MyParliamentMyPride”
बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहरुख़ के इस ट्वीट का ज़वाब देते हुए लिखा, ” सुंदर अभिव्यक्ति! संसद की नई इमारत हमारी लोकतांत्रिक ताकत और तरक्की की प्रतीक है. ये आधुनिकता और परंपरा का मेल है.”
Compiled: up18 News