हितों के टकराव से जुड़े मामले में BCCI ने अपने ही अध्यक्ष को भेजा नोटिस

SPORTS

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बिन्नी को लिखित में जवाब देने के लिए 20 दिसंबर तक का समय दिया गया है.

दरअसल, शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता ने रोजर बिन्नी पर हितों के टकराव का आरोप लगाया है क्योंकि उनकी बहू स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती हैं, जिसे भारतीय क्रिकेट घरेलू सीज़न के मीडिया अधिकार मिले हुए हैं.
रोजर बिन्नी की बहू मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स की चर्चित एंकर हैं.

विनीत सरण ने 21 नवंबर को जारी नोटिस में कहा, “आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के आचरण अधिकारी को बीसीसीआई के नियम 38(1) और नियम 38 (2) के उल्लंघन के संबंध में शिकायत मिली है, जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं. आपको निर्देश दिया जाता है कि शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया 20 दिसंबर 2022 को या इससे पहले दें. इस जवाब के समर्थन में हलफ़नामा भी दायर किया जाना चाहिए.”

1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके रोजर बिन्नी इसी साल अक्टूबर में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने सौरव गांगुली की जगह ली थी. 67 वर्षीय बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

Compiled: up18 News