भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खास है अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम

SPORTS

टीम इंडिया के लिए खास है स्टेडियम

भारत के लिए यह मैदान हमेशा से खास रहा है। 1987 में यहां भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था। उस मैच में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। 1983 में हुए पहले टेस्ट में कपिल देव ने 83 रन देकर वेस्टइंडीज के 9 बल्लेबाजों को आउट किया था। यह आज में टेस्ट पारी में भारतीय पेसर का बेस्ट प्रदर्शन है।

1994 में कपिल देव इसी मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने श्रीलंका के हशन तिलकरत्ने को आउट कर रिचर्ड हेडली के 431 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था। वह 6 साल तक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 1999 में सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। रविचंद्रन अश्विन ने यहीं टेस्ट में अपने 400 विकेट पूरे किये थे।

140.2 ओवर में खत्म हो गया था टेस्ट

फरवरी 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच यहां डे-नाइट टेस्ट खेला गया था। रिनोवेशन के बाद मैदान पर पहला मैच था। वह मैच सिर्फ 140.2 ओवर और करीब डेढ़ दिन में खत्म हो गया था। इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रन ऑलआउट करने के बाद भारत ने 145 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 81 रन ही बना सकी। भारत ने 7.4 ओवर में 49 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। अक्षर पटेल ने 11 और अश्विन ने 7 विकेट लिये थे। यह भारत में खेला गया सबसे छोटा टेस्ट भी है, जिसका नतीजा निकला हो।

Compiled: up18 News