रामपुर में आजम खान का दारुल अवाम दफ्तर और सपा कार्यालय सील

Regional

समाजवादी पार्टी के महासचिव मोहम्मद आजम खान सीतापुर जेल में सजा काट रहे हैं, रामपुर स्थित उनका दारुल आवाम दफ्तर जहां से समाजवादी पार्टी के रामपुर में सब काम होते थे और आजम खान भी यहीं बैठते थे. आज शुक्रवार (10 नवंबर) को रामपुर पुलिस और प्रशासन ने दारुल आवाम दफ्तर को सील कर दिया है और समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं को दफ्तर से बाहर कर दिया गया. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. यूपी सरकार ने कैबिनेट के फैसले से मौहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की जो लीज थी उसको निरस्त कर दिया था.

वहीं समाजवादी पार्टी के शासन काल में आजम खान को 100 रुपये साल के हिसाब से 41 हजार वर्ग फुट जगह माध्यमिक शिक्षा विभाग से लीज पर मिली थी. इसका उद्देश्य था आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए मौहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को एक ऑफिस की जरुरत थी. उस ऑफिस को खोलने के लिए आजम खान ने समाजवादी पार्टी की सरकार के समय लीज पर ली थी. इसके लिए 100 रुपये सालाना के हिसाब से दो लीज लिखी गई थी. जिसमें एक लगभग 16 हजार वर्ग फुट की लीज थी और दूसरी 25 हजार वर्ग फुट जमीन की लीज थी, दोनों जमीनें आपस में मिली हुई हैं. जिसमें रामपुर पब्लिक स्कूल और समाजवादी पार्टी का दफ्तर संचालित हो रहा था

अब उत्तर प्रदेश सरकार ने नियम और शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में आजम खान के मौहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की दोनों लीजों को निरस्त कर दिया था. उसके बाद आज पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में संपत्तियां आजम खान के कब्जे से मुक्त कराकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के कब्जे में दे दी हैं. दोनों संपत्तियों पर सील लग चुकी है.

इस मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जो दफ्तर समाजवादी पार्टी का है उसे उन्होंने किसी और से लीज पर ले रखी है. हालांकि पुलिस और प्रशासन का कहना है कि दोनों जगह सरकारी जगह हैं और ये माध्यमिक शिक्षा विभाग की जगह थी जो समाजवादी पार्टी के शासनकाल में लीज पर दी गई थीं.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 18 अक्टूबर को रामपुर की एक अदालत ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराते हुए सात साल की जेल की सजा सुनाई थी. इस सजा के बाद आजम खान को रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया और पूर्व सपा विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी.

Compiled: up18 News