आगरा: गरीबों के लिए वरदान है आयुष्मान योजना – केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल

स्थानीय समाचार

आगरा: आयुष्मान भारत –प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को एमडी जैन इंटर कॉलेज के सभागार में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योजना को सफल बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया और लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. सुकेश गुप्ता और एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल जीएल जैन मौजूद रहे।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना देश की आजादी के बाद में बनी सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है। यह गरीब लोगों के लिए वरदान के समान है। प्रधानमंत्री जी की पहल से अब देश में गरीब व्यक्ति को भी इलाज मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना को आमजन तक पहुंचाने वाले सभी लोगों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करते हुए कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जल्दी बनाए जाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को शुरू हुई थी। योजना को चार वर्ष पूर्ण होने पर आयुष्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। 15 से 30 सितंबर तक जनपद में आयुष्मान पखवाड़े का भी आयोजन हो रहा है। इसमें पात्र आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पात्र लाभार्थी जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह इसे बनवा लें।

 

योजना के नोडल अधिकारी डॉ. सुकेश गुप्ता ने बताया कि जनपद में अब तक 2.05 लाख से लाभार्थी परिवार चिन्हित किए जा चुके हैं। इसमें से 50.16 प्रतिशत यानि 1.02 लाख से अधिक परिवारों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 23 सूचीबद्ध सरकारी अस्पतालों और 49 सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारक अपना निःशुल्क उपचार करा सकते हैं। अब तक कुल 23865 लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।

कार्यक्रम में पंचायत सहायक सपना बघेल, विक्रम सिंह, श्याम सिंह, उदय, शैलेश और मौर्य उपाध्याय नर्सिंग होम के डॉ. राजीव उपाध्याय, चौहान नर्सिंग हॉस्पिटल के भूपेंद्र चौधरी, स्पर्श मल्होत्रा हॉस्पिटल से डॉ. सचिन, रेनबो हॉस्पिटल से राकेश आहूजा, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) की मंडल समन्वयक राना बी. को केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष कुमार सिंह, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक गौरव कुमार कुलश्रेष्ठ, जिला शिकायत प्रबंधक दुष्यंत दत्त व अन्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड पाने के बाद योजना के लाभार्थी टेढ़ी बगिया निवासी रोहित ने बताया कि उन्हें आयुष्मान कार्ड मिल गया है। इससे उन्हें जरूरत पड़ने पर बेहतर उपचार कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
बोदला सेक्टर-7 निवासी लाभार्थी प्रवेश ने बताया कि उन्हें आयुष्मान कार्ड मिलने पर खुशी हो रही है, किसी परेशानी के होने पर अब उनका उपचार निशुल्क हो सकेगा।

-up18news