आगरा: “अंतराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस” पर सेंट्रल जीएसटी विभाग द्वारा किया गया जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

विविध

आगरा। “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत 31 मई को “अंतराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस” पर सार्वजनिक भागीदारी के साथ सेंट्रल जीएसटी विभाग आगरा द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया।

पदयात्रा का शुभारंभ श्री ललन कुमार, आयुक्त, सेंट्रल जीएसटी आगरा द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। यह पदयात्रा प्रातः 06:30 पर “सेंट्रल जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय संजय प्लेस से आरंभ हो कर सूरसदन, हरिपर्वत क्रॉसिंग, एम० डी० जैन इंटर कॉलेज, सेंट पीटर कॉलेज, कॉसमॉस मॉल से होते हुए सेंट्रल जीएसटी ऑफिस पर सम्पन्न हुई । इस अवसर पर आयुक्त लल्लन कुमार ने समस्त प्रतिभागियों ओर युवा लोगो को तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया ।

इस पद यात्रा में आयुक्तालय की ओर से भवन मीना, अपर आयुक्त, महफ़ूजुर रहमान, अपर आयुक्त, पल्लव सक्सेना, उपायुक्त, रेशम द्विवेदी, उपायुक्त तथा अधीक्षक संजय कुमार, अधीक्षक आरडी सिंह, आयोजन कर्ता अरविंद परमार , निरीक्षक विपिन शर्मा, अजय सोनकर, सतीश सिंह, अनुराग सोनी, कर्मचारियों ने पदयात्रा में भाग लिया।

-up18news/योगेश त्यागी