अवनी लेखरा ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

SPORTS

टोक्यो पैरालंपिक्स चैंपियन अवनी लेखरा ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है. अवनी लेखरा ने फ़्रांस में महिला 10 मीटर एयर राइफल में यह गोल्ड रिकॉर्ड स्कोर 250.6 के साथ जीता है.

20 साल की अवनी ने अपना ही 249.6 के स्कोर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस जीत के साथ ही उन्होंने 2024 के पेरिस पैरालंपिक्स में जगह बना ली है.

फ़्रांस के जिस पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी ने गोल्ड जीता, उसमें सिल्वर मेडल पोलैंड की एमिला बाबस्का को मिला है. एमिला का स्कोर 247.6 रहा था. ब्रॉन्ज़ मेडल स्वीडन की अना नोर्मान को मिला है. इनका स्कोर 225.6 रहा. तीनों को मेडल SH1 कैटिगरी में मिला है.

टोक्यो पैरालंपिक्स अवनी लेखरा ने असाका शूटिंग रेंज में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था.
तब 19 साल की अवनी पैरालंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं.

-एजेंसियां