असम के कोकराझार जिले के गोसाईगांव सब-डिवीजन के हावरियापेट बाजार इलाके में लगी भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. यह घटना रविवार सुबह क़रीब 4 बजे की है.
कोकराझार की जिला उपायुक्त वर्णाली डेका ने कहा, “गोसाईगांव के हावरियापेट गांव नंबर 2 के दैनिक बाजार में सुबह क़रीब 4-40 बजे आग लग गई, जिसमें फार्मेसी, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, स्टेशनरी की दुकान समेत 12 से ज़्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं.”
“आग लगने की घटना का कारण शॉर्ट सर्किट था. दो फायर टेंडर ने आग बुझाई और कोई भी जनहानि नहीं हुई. हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है. हम नुक़सान का आकलन कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है और हम कड़ी निगरानी कर रहे है.”
फिलहाल अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मौक़े पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.
गोसाईंगांव के विधायक जिरोन बासुमतारी ने आग की इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक पोस्ट कर बताया कि हवारियापेट बाजार उनके निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है और आग से वहां भारी नुक़सान हुआ है.
Compiled: up18 News