असम के धुबरी जिले में गुरुवार को ब्रह्मपुत्र नदी में एक देशी नाव पलट गई। सूचना मिलते ही खोज एवं बचाव दल ने अभियान शुरू कर दिया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी का कहना है कि ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए लगातार टीमें काम कर रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मशीनीकृत नाव कई स्कूली छात्रों सहित लगभग 30 लोगों को ले जा रही थी कि तभी हादसा हो गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कई अन्य लोगों के लापता होने के साथ ही एक वरिष्ठ जिला अधिकारी का भी कुछ पता नहीं है। हादसे के बाद खोज और बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें लगातार काम में लगी हुई हैं।
-एजेंसी