एशियन गेम्स 2023: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को पहली सफलता, बांग्लादेश को 1-0 से हराया

SPORTS

टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन आखिरी मिनटों में मिली पेनल्टी पर कप्तान सुनील छेत्री ने कोई गलती किये बिना टीम को बढ़त दिलाई। सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई। मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा था, लेकिन दूसरे हाफ के अंत में सुनील छेत्री के गोल ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। अब भारत के पास नॉक आउट स्टेज में जगह बनाने का मौका है।

इसके साथ ही ग्रुप बी में टीम इंडिया ने 3 पॉइंट्स के साथ अपना खाता खोला। भारत का अगला मैच ताइवान से है।

दोनों टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पहले हाफ में किसी भी टीम का खाता नहीं खुला है। शुरुआत में भारतीय टीम लय में नहीं थी, लेकिन बाद में टीम इंडिया बेहतर संतुलन के साथ खेली और दूसरे हाफ में गोल कर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

दोनों टीमों की शुरुआती 11

भारत: धीरज, लालचुंगा, कोन्शम, झिंगन, आयुष, अरिजीत, राहुल केपी, छेत्री, मिरांडा, रबीह, दानू।

बांग्लादेश: मार्मा, मुराद, फैसल, रहमत मिया, एमडी हुसैन, जॉनी, रिदॉय, अहमद, हसन, रेजा, फहीम।

– एजेंसी