हमास और इसराइल संघर्ष में ईरान शामिल हुआ तो अमेरिका देगा जवाब: ब्लिंकन

INTERNATIONAL

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हिंसा में अगर अमेरिकी नागरिकों या हमारी सेना के लोगों को निशाना बनाया जाएगा तो अमेरिका इसका जवाब देने के लिए तैयार है.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ ब्लिंकन ने कहा- “हम ऐसा नहीं करना चाहते हैं, ना ही हम ऐसे किसी मौके की तलाश में हैं. हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि हमारे नागरिकों और सेना के जवानों पर कोई आंच आए, अगर ऐसा होता है तो हम इससे निपटने के लिए तैयार हैं.”

ऑस्टिन ने भी ब्लिंकन की बात को दोहराते हुए कहा, “हमें ऐसा लग रहा है कि इस क्षेत्र में हमारे नागरिकों और सेना के लोगों पर हमले बढ़ सकते हैं . अमेरिका को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और इसके लिए हम उचित कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे. ”

इसराइली विमानों ने रात भर ग़ज़ा में कई ठिकानों पर हमला किया, साथ ही सीरिया में दो हवाई अड्डों और कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में एक मस्जिद पर भी हमला किया है.
इसराइल का कहना है कि वेस्ट बैंक के इस मस्जिद में कथित तौर पर “आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी.”

लेबनान की सीमा पर इसराइल और ईरान समर्थित चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह के बीच भी हमले जारी हैं. बीती रात इसराइल ने हिज़बुल्लाह के दो ठिकानों पर हमले करने का दावा किया.

Compiled: up18 News