इसराइल की मदद को अमेरिका ने पूर्वी भूमध्य सागर में भेजे पोत, जहाज और जेट

INTERNATIONAL

दक्षिणी इसराइल पर हमास के हमले के बाद बढ़ते संघर्ष के मद्देनज़र यह क़दम उठाया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह इसराइल के साथ इस मुश्किल समय में मज़बूती के साथ खड़े हैं.
इस हमले में कई अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हुई है जो इसराइल में थे.

इसराइल का कहना है कि अब तक 700 लोगों की मौत हो गई है, और 100 से अधिक लोग बंधक बनाए गए हैं. वहीं इसराइल के हमले में गज़ा में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 2300 से अधिक घायल हैं.

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि यूएसएस जेराल्ड आर. फोर्ड विमानवाहक पोत, एक मिसाइल क्रूजर और चार मिसाइल इस क्षेत्र की ओर जा रहे हैं. अमेरिकी फ़ाइटर जेट भी भेजे जाएंगे.

व्हाइट हाउस ने कहा कि आने वाले दिनों में इसराइल को और सैन्य सहायता भेजी जाएगी, साथ ही कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि इसराइल के ‘दुश्मन’ स्थिति से फायदा उठाने की कोशिश न करें.

Compiled: up18 News