ईरान ने कहा, हमास के हमले में हम शामिल नहीं लेकिन फलस्तीन को समर्थन

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी रॉयर्स के अनुसार रविवार को एक बयान जारी कर मिशन ने कहा- “हम दृढ़ता के साथ फलस्तीन के समर्थन में खड़े हैं; हालाँकि, हम फ़लस्तीन की इस प्रतिक्रिया में शामिल नहीं हैं, ये एक्शन केवल फ़लीस्तीन की ही ओर से लिया गया है.”

इससे पहले हमास ने कहा था कि शनिवार को शुरू किए गए हमले में ईरान ने उसकी मदद की.

ईरान ने सालों से हमास का समर्थन किया है और उसके लड़ाकों को हथियार और प्रशिक्षण देता है. आतंकी समूह ने कहा था कि ईरान की मदद से उसे सुनियोजित हमले को अंजाम देने में मदद मिली.

हालांकि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को सीएनएन को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि हमें  “ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिसके आधार पर ये कहा जा सके कि ईरान ने इस हमले के निर्देश दिए या इससे पीछे ईरान का हाथ है. ”

Compiled: up18 News