अमेरिका ने कहा, हम मानते हैं कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्‍सा

INTERNATIONAL

अमेरिका की ये प्रतिक्रिया चीन की ओर से अरुणचाल प्रदेश की 11 जगहों के नाम बदले जाने के बाद आई है. चीन अरुणाचल को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा बताता है.
चीन की सिविल अफेयर्स मिनिस्ट्री की ओर से इन 11 जगहों के नए नाम रविवार को जारी किए गए थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार व्हाइट हाउस प्रेस सचिव केरीन जीन पियरे ने मंगलवार को प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान कहा, “अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश को लंबे समय से भारत के अभिन्न हिस्से के तौर पर मान्यता दी है. हम इसके इलाकों का नाम बदलकर यहां घुसने की हर एकतरफ़ा कोशिश के सख़्त ख़िलाफ़ हैं.”

“हम लंबे समय से इसी रुख पर कायम हैं.”
इससे पहले भारत ने मंगलवार को चीन की ओर से अरुणाचल के इलाकों के नाम बदलने को सिरे से खारिज किया था.

भारत की ओर से कहा गया था कि अरुणाचल प्रदेश हमारा अभिन्न अंग है और ‘नए नाम’ रख देने से ये सच्चाई नहीं बदलेगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमने इस तरह की रिपोर्ट देखीं. ये पहली बार नहीं जब चीन ने ऐसी कोशिशें की हों. हम इसे खारिज करते हैं.”

Compiled: up18 News