अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर चाइनीज टेलीकॉम कंपनियों को किया बैन

Business

अमेरिकी कमीशन के मुताबिक इन कंपनियों की डिवाइस से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। एफसीसी के पांचों सदस्यों ने एकमत होकर वोट देते हुए कहा कि इन कंपनियों के प्रोडक्ट की बिक्री और आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए। यह बैन चिप की किल्लत को और गहरा करेगा।

बता दें कि इससे पहले 2020 में भी एफसीसी ने अमेरिकी संचार नेटवर्क को सुरक्षित करने के अपने प्रयासों के तहत चीनी कंपनी हुआवे और जेडटीई के उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था। उस दौरान इन कंपनियों की मूल कंपनियों, संबंद्ध कंपनियों और सहायक कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगा था।

हुवावे के अलावा Hytera Communications, Hangzhou Hikvision Digital Technology Company और Dahua टेक्नोलॉजी कंपनी पर भी बैन लगाया गया है, हालांकि चीनी सरकार और हुवाई ने इस बैन को अफवाह बताया है।

-एजेंसी