‘i2u2’ ग्रुप ने अपनी आर्थिक साझेदारी को गहरा करने का संकल्प जताया

Business

‘i2u2’ भारत, इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका का समूह है। समूह के सदस्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मंगलवार को आपस में बैठक की।

अमेरिका के विदेश विभाग ने एक बयान जारी करके बताया कि अवर विदेश मंत्री जोस डब्ल्यू फर्नांडिस ने ‘i2u2’ समूह के अपने समकक्षों- भारत के विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंधों के सचिव दम्मू रवि, इजराइल के विदेश मंत्रालय में महानिदेशक एलन उश्पिज और संयुक्त अरब अमीरात में विदेश मंत्री अहमद बिन अली अल सायेघ से मुलाकात की।

बयान में कहा गया, ‘‘समूह ने चार देशों के बीच अपनी आर्थिक साझेदारी को गहराने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कृषि और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में मौजूदा परियोजनाओं का जायजा लिया और समूह के लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में मददगार होने वाली संभावित परियोजनाओं की समीक्षा की।’’

-एजेंसी