बीकाजी फूड्स ने भुजियालालजी प्राइवेट लिमिटेड में खरीदी 49 फीसदी हिस्सेदारी

Business

बड़े ग्रोथ प्लान में एक छोटा स्टेप

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के एमडी दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘हमें भुजियालालजी में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह हमारे बड़े ग्रोथ प्लान में एक छोटा स्टेप है। हमें विश्वास है कि इससे ब्रांड को कोई नुकसान नहीं होगा। दुनियाभर में कई कंपनियां इसी तरह काम करती हैं। हमारा विजन भारत के हर घर तक पहुंचना है और यह हमारे बड़े ग्रोथ प्लान में एक छोटा स्टेप है।’

तेजी से विस्तार करेगी भुजियालालजी

इस मौके पर भुजियालालजी के प्रमोटर जय अग्रवाल ने कहा, ‘हम आभारी हैं कि हमें अपनी जर्नी में इतनी जल्दी बीकाजी जैसे मार्केट लीडर का सपोर्ट मिला। यह सपोर्ट हमारे लिए नए द्वार खोलता है। यह हमें अपने ब्रांड को बनाए रखते हुए सीखने और आगे बढ़ने में मदद करेगा। हम ई-कॉमर्स से लेकर मॉडर्न ट्रेड चैनल्स तक अपना विस्तार कर रहे हैं।’

कंपनी के शेयरों में बड़ा उछाल

इस डील के बाद बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयर में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है। बुधवार दोपहर 1 बजे बीएसई पर यह शेयर 6.56 फीसदी या 27.95 रुपये की तेजी के साथ 454.30 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

कारोबार के दौरान यह अधिकतम 468.95 अंक तक गया। यह इस शेयर का ऑल टाइम हाई है। वहीं, कंपनी का 52 वीक लो 303.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट बीएसई पर 11,317.77 करोड़ रुपये था।

Compiled: up18 News