अल-इस्सा ने दिल्‍ली की जामा मस्‍जिद से कहा, मुस्‍लिमों को सच्‍चा होने की जरूरत

National

उन्होंने कहा, ”इस्लाम अच्छे चरित्र को बहुत अहमियत देता है. मुस्लिमों को हर किसी के प्रति दयालू जरूर होना चाहिए. इस्लाम में अतिवाद के लिए कोई जगह नहीं है. हमें अपने अपने पड़ोसियों का खयाल रखने की जरूरत है.”

शेख मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा ने कहा, ”इस्लाम संपूर्ण मानवता का सम्मान करना सिखाता है. इस्लाम इंसानियत की रक्षा करने में विश्वास रखता है. इस्लामी संदेश भूगोल, संदर्भ और विविधता का सम्मान करता है. सच्चा आस्तिक सीधे रास्ते पर चलता है. सच्चे आस्तिक को दयालु हृदय का होना चाहिए. जो लोग हिंसा का मार्ग अपनाते हैं, उनकी हार होगी.”

Compiled: up18 New