आगरा के मशहूर गजल गायक सुधीर नारायण ने कनाडा में गांधी जी को भजनों से याद किया

स्थानीय समाचार

आगरा। गांधी जयंती के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित गायक सुधीर नारायण ने कनाडा के विनिपेग शहर में स्थित मानवाधिकार संग्रहालय में स्थापित पूज्य महात्मा गांधी जी के स्टैचू के समक्ष रघुपाती राघव राजा राम और वैष्णव जन तो तेने कहिए… गाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मैनिटोबा प्रान्त के खेल, संस्कृति व धरोहर मंत्री एंड्रयू स्मिथ ने मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को विश्व में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि मंत्री ने मैनिटोबा प्रदेश में हर वर्ष दो अक्तूबर को “महात्मा गांधी डे” मनाने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की।

सुधीर नारायण के साथ हरपाल खटाना और अनुरीत खटाना ने स्वर दिया जबकि तबले पर नेटली ओरी और ढोलक पर बाल कलाकार अनुभव खटाना ने संगत की।

इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर डग एयोल्फ़सन, भरतनाट्यम् नृत्यांगना डॉक्टर सौम्या दक्षिणामूर्ति, इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष राज ग्रेवाल, गांधी सेंटर के सुधीर कुमार, किश मोधा, गणपत लोधा, जगदीश खट्टर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कम्यूनिटी लीडर डॉ. हरपाल खटाना का योगदान रहा।