Agra News: जिला अस्पताल के दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में भेजे गए

स्थानीय समाचार

आगरा: देश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है। आगरा भी इससे अछूता नहीं है। आगरा में भी कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। अब तो जिला अस्पताल के दो चिकित्सक भी कोरोना की जद में आ गए हैं। उन्हें भी कोरोना हो गया है। दोनों चिकित्सक को जिला अस्पताल प्रशासन ने छुट्टी पर भेज दिया है।

आपको बताते चलें कि बाल रोग विभाग की ओपीडी डॉक्टर सुधीर और डॉक्टर अरुण दत्त देखा करते हैं। दोनों चिकित्सक ने स्वास्थ्य खराब होने पर एंटीजन टेस्ट कराया था जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है। इसके बाद दोनों चिकित्सक को होम आइसोलेशन के तहत छुट्टी पर भेज दिया है। रिपोर्ट में दोनों को जो कोरोना आया है वो नार्मल बताया जा रहा है। अब उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है।

जिला अस्पताल के दोनों चिकित्सकों को कोविड होने के बाद अब जिला प्रशासन पूरे अस्पताल को सेनिटाइज कराने जा रहा है जिससे पूरा अस्पताल कोरोना संक्रमण मुक्त हो। सभी चिकित्सकों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।