आगरा: चोरों ने सिपाही के घर को बनाया निशाना, लाखों का माल लेकर हुए फरार, सो रहा था पूरा परिवार

Crime

आगरा: सर्द मौसम में सभी लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे, तभी अज्ञात चोरों ने चुपके से घर में प्रवेश किया। जिन जिन कमरों में घर वाले सो रहे थे, गुपचुप तरीके से उन कमरों की कुंडी लगाई और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषणों के साथ-साथ नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह जागने पर घर में चोरी की वारदात की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

मामला थाना ताजगंज की एकता चौकी क्षेत्र का है। अज्ञात चोरों ने क्षेत्र में रहने वाले दिगनेर निवासी पुलिसकर्मी हरीश कुमार पुत्र थान सिंह के घर को अपना निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ितों के अनुसार अज्ञात चोरों ने घर मे सो रहे सभी लोगों के कमरों के दरवाजों की बाहर से कुंडी लगा दी। उसके बाद बगल के कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़े और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए, जिनकी कीमत लाखों रुपए की है। 2018 बैच के हरीश कन्नौज के सौरिख थाने में तैनात है। माँ की बीमारी के चलते वह 20 दिन की छुट्टी लेकर आये हैं।

16 तोला सोना, 3 किलो चांदी चोरी

पीड़ित के मुताबिक जिस कमरे में अलमारी रखी थी, उसके लॉकर में सभी लोगों के सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे। अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे लगभग 16 तोला सोना और लगभग 3 किलो चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। अलमारी के दूसरे लॉकर से भी 12000 रुपये चोरी कर ले गए। परिजनों के सुबह साढ़े 5 बजे उठने पर चोरी की जानकारी लगी।

पीड़ित किसान थान सिंह ने बताया कि चोर बगल के मकान से चढ़कर ऊपर से नीचे सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर आये। पीड़ित ने इस संबंध में थाना ताजगंज में तहरीर दी है और पुलिस से अज्ञात चोरों को पकड़ने की मांग उठाई है।