आगरा: तीन दिन में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या में आई कमी, पांच नए मरीज मिले

स्थानीय समाचार

आगरा में तीन दिन में घटे कोरोना वायरस के सक्रिय मरीआगरा में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में अब कमी आ रही हैं। शुक्रवार को कोविड 19 के मरीजों की संख्या कल के मुकाबले कम रही। हालांकि इसके बावजूद अभी भी 53 सक्रिय केस हैं। प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, आगरा में पिछले 24 घन्टे में 2249 सैंपल लिए गए। इसमें पांच नए मरीज मिले। इसके अलावा 24 घंटे में छह मरीज भी ​स्वस्थ हुए हैं।

दस मई को मिले थे 13 नए मरीज

दस मई को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 70 थी। इस दिन 13 नए मरीज मिले थे। इसके लिए 2788 मरीजों के सैंपल लिए गए थे। इसके बाद 11 मई को पांच और 12 मई को चार नए मरीज मिले।, जबकि शुक्रवार 13 मई को इसकी संख्या पांच थी। 11 मई को सक्रिय मरीजों की संख्या 67 और 12 मई को 54 थी। शुक्रवार को यह 53 रह गई।