आगरा: तेज रफ्तार से दौड़ रही रोडवेज बस बिजली के खंभे से टकराई, तार टूटकर गिरे, सवारियां चोटिल

स्थानीय समाचार

आगरा। तेज रफ्तार दौड़ रही बस अचानक बेकाबू हो गई और बिजली के एक पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल वहीं धराशायी हो गयी। तार टूट कर गिर गए। गनीमत रही कि नहीं दौड़ा करंट। घटनाक्रम शनिवार दोपहर डौकी थाना क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित टंकी चौराहे का है।

बताया जा रहा है कि भदावर डिपो की बस दिल्ली से बाहर लौट रही थी। बस में तकरीबन 25 से ज्यादा सवारियां थी। डौकी थाना क्षेत्र के टंकी चौराहे के पास अचानक बेकाबू बस कई विद्युत पोलों से टकराई। विद्युत पोल के तार टूटकर रोडवेज बस पर गिर गए। आनन.फानन में बिजली विभाग को फोन कर विद्युत सप्लाई बंद कराई गई है।

घटनाक्रम के बाद रोडवेज बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस में करंट नहीं दौड़ा। नहीं तो हादसा बेहद गंभीर हो सकता था। विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई है। सवारियां चोटिल हो गईं।

बताया जा रहा है कि स्टेरिंग फेल होने से बेकाबू रोडवेज बस तीन विद्युत खंभों से टकराई है। मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी बुला लिया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारी पोल सही करने का कार्य कर रहे हैं।