आगरा: रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकाली रैली, 24 जुलाई को आठ स्थानों पर राष्ट्रीय रक्तदान शिविर

Press Release

आगरा: एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन लोगों को जीवनदान दे सकता है। इसलिए अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए रक्तदान अवश्य करें। कुछ ऐसे ही संदेश के साथ अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केन्द्रीय युवादल व माथुर वैश्य मंडलीय परिषद द्वारा बल्केश्वर महादेव मंदिर से रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई।

एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन लोगों को जीवनदान दे सकता है। इसलिए अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए रक्तदान अवश्य करें। कुछ ऐसे ही संदेश के साथ अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केन्द्रीय युवादल व माथुर वैश्य मंडलीय परिषद द्वारा बल्केश्वर महादेव मंदिर से रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें थैलीसीमिया से पीढ़ित बच्चों ने भी भाग लिया। बल्केश्वर, कमला नगर, गांधी नगर, विजय नगर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुए रैली का समापन विजय नगर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर पर हुआ।

हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर ने किया। महासभा के मंडलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि 24 जुलाई को महासभा द्वारा छठा राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगरा मंडल में आठ रक्तदान शिविर आयोजित होंगे, जहां 1000 से अधिक यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान शिविर प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 5 बजे तक चलेंगे, जिसमें सभी समाज के लोग रक्तदान कर सकते हैं। रैली के माध्यम से रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों को रक्दान करने की अपील की गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, मंडल मंत्री अचल गुप्ता, रोशनलाल, रैली संयोजक रोबिन गुप्ता, विनोद सर्राफ, केन्द्रीय युवादल अध्यक्ष आकांक्ष नरौठिया, केन्द्रीय महिला मंडल की अध्यक्ष दीपिका गुप्ता, अतुल गुप्ता, आदित्य गुप्ता, उपमा गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, विकास गुप्ता, विनय गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, सौरभ, दिलीप बिनौलिया, वीरेन्द्र, रूपम आदि उपस्थित थे।

यहां आयोजित होगा रक्तदान शिविर

1-माथुर वैश्य महासभा भवन, पचकुईयां।
2-लोकहितम ब्लड बैंक, कमला नगर।
3-आगरा पब्लिक स्कूल, विजय नगर।
4-देश दीपक पब्लिक स्कूल, सेक्टर 10 सिकन्दरा।
5-आरती मनोज हॉस्पीटल, राजपुर चुंगी।
6-लक्ष्मी नारायण मंदिर, एत्माद्पुर।
7-माथुर वैश्य धर्मशाला, इरादतनगर।
8-श्रीराम चैरिटेबिल ब्लड बैंक, शाहदरा चुंगी।

-up18news