Agra News: केन्द्रीय मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल ने किया खेल सप्ताह का शुभारंभ, 29 अगस्त तक होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

Press Release

आगरा। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल ने मंगलवार को यह एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल सप्ताह का शुभारंभ किया। हाकी के विश्वविख्यात खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को इस वर्ष खेल सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।

खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुए इस खेल सप्ताह के अन्तर्गत एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम 29 अगस्त तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी।

मुख्य अतिथि बघेल ने बास्केटबाल खेल का शुभारम्भ करते हुए सरकार द्वारा संचालित खेल की योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि आज खेल में भविष्य की अपार सम्भावना है। अन्तराष्ट्रीय क्षितिज पर पदक विजेता खिलाड़ियों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करते हुए राजपत्रित अधिकारी की सीधे नौकरी प्रदान की जा रही है।

मुख्य अतिथि का स्वागत सुनील चन्द्र जोशी, कीड़ा अधिकारी द्वारा बुके प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर राजीव सोई अध्यक्ष आगरा मास्टर्स हाकी, बिल्लू चौहान, अध्यक्ष, जिला फुटबाल संघ, अमिताभ गौतम, सचिव, आगरा मास्टर्स हाकी, नवीन गौतम, गौरव शर्मा पार्षद और केपी सिंह सहित समस्त प्रशिक्षक एवं अधिकारी तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।