Agra News: क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का रंगारंग उद्घाटन हुआ

विविध

ब्रज प्रांत, मेरठ व उत्तराखंड के 400 चुने हुए छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

आगरा। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कमला नगर ,आगरा में त्रिदिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन संपन्न हुआ। 16 से 18 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में कराटे, वु शु और ताइक्वांडो जैसे तीन खेलों में खिलाड़ी जोर आजमाइश करेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाहक श्री प्रमोद शर्मा, क्षेत्रीय खेल संयोजक सत्यपाल सिंह, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख होडल सिंह, विभाग कार्यवाहक सुनीलजी, राज्यसभा सांसद नवीन जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक विजय गोयल, अध्यक्ष सी ए महेंद्र गर्ग, प्रबंधक राकेश मंगल, सह प्रबंधक प्रेम सागर, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, विद्यालय शिक्षण कोर कमेटी के अध्यक्ष अनंत विश्वेंद्र सिंह, संभाग निरीक्षक हरवीर सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को मनोरंजन और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सभी प्रस्तुतियां सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर के छात्रों द्वारा दी गई। क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में मेरठ, उत्तराखंड और ब्रज प्रांत के 400 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की है इन प्रतियोगिताओं के विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करेंगे जो अक्टूबर व नवंबर मास में मध्य प्रदेश और बिहार में आयोजित होगी।

प्रतियोगिताओं के प्रभावी संचालन के लिए विभिन्न विभागों में मनोज यादव, शिवेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, नवनीत गोलेछा, पी पी सिंह ,अरविंद मिश्रा, रजनी गुप्ता, अंशु शर्मा, सरला भारद्वाज, देवेंद्र बाबू, प्रवीण शर्मा, भूपेंद्र राघव, राहुल चैधरी, शिवदत्त उपाध्याय, अमित गौड, अरुण कुमार आदि ने कार्य किया। कृष्णकांत द्विवेदी प्राचार्य ने सभी का स्वागत किया।