एयरपोर्ट अथॉरिटी में 342 पद रिक्‍त, आवेदन की आखिरी तारीख 4 सितंबर

Career/Jobs

भर्ती की आयु सीमा

कनिष्ठ सहायक: अधिकतम आयु 30 वर्ष है। वरिष्ठ सहायक: अधिकतम आयु 30 वर्ष है। कनिष्ठ कार्यकारी: अधिकतम आयु 27 वर्ष है।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें।

सैलरी

कनिष्ठ कार्यकारी: 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये
वरिष्ठ सहायक: 36,000 रुपये से 110,000 रुपये
जूनियर असिस्टेंट: 31,000 रुपये से 92,000 रुपये

ऐसे करें अप्लाई

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें और संधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– इसके बाद फीस जमा करें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
– फॉर्म एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद गाइडलाइंस के मुताबिक ही आवेदन करें क्योंकि गलत और अधूरी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन फॉर्म हर हाल में जमा कर दें।

Compiled: up18 News