आगरा। थाना शाहगंज की पृथ्वीनाथ चौकी क्षेत्र के दौरेठा में सवारियों को अपने-अपने ऑटो में बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों के बीच हुए झगड़े में एक ऑटो चालक ने दूसरे की गला दबाकर हत्या कर दी।
दौरेठा में दोनों ही ऑटो चालक अपने-अपने ऑटो में सवारियों में बैठाने की कोशिशें कर रहे थे। सवारियों को लेकर दोनों ऑटो चालक आपस में झगड़ने लगे। देखते ही देखते दोनों ऑटो चालकों में मारपीट होने लगी। एक ऑटो चालक ने दूसरे का गला इतनी जोर से दबाया कि उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम छोटू पुत्र कलुआ है। वह रामस्वरूप नगर का रहने वाला था। ऑटो चालक की मौत होने पर घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोग हैरान थे कि छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में एक को जान से हाथ धोना पड़ेगा।
एसीपी लोहामंडी ने बताया कि दो ऑटो ड्राइवरों में सवारियों को अपने-अपने ऑटो में बैठाने को लेकर झगड़ा हुआ था। एक ऒटो ड्राइवर द्वारा दूसरे का गला दबाए जाने से उसकी मौत हो गई। जिस ऑटो ड्राइवर ने हत्या की है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।