Agra News: कैंट स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान तो यात्री भागने लगे इधर से उधर

स्थानीय समाचार

आगरा: बिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों पर रेलवे की ओर से शिकंजा कसा जा रहा है। आगरा रेल मंडल की ओर से आगरा कैंट स्टेशन पर किलाबंदी चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 84 यात्रियों पर कार्यवाही की गई और कुल 34615 जुर्माना वसूला।

जानकारी के मुताबिक ट्रेनों में बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है जिसका खामियाजा विभाग को उठाना पड़ रहा है। विभाग के राजस्व को भी भारी नुकसान है। इसी के चलते आगरा रेल मंडल ने कैंट स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत 60 बिना टिकट यात्रियों से रु-24,775/-, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 21 यात्रियों से रु0- 9,440/- तथा 03 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप रु0- 400/- सहित कुल 84 यात्रियों से रु0- 34,615/- का जुर्माना वसूल किया गया। इस चेकिंग अभियान में जांच पर्यवेक्षक राशिद जमील DCTI/AGC के साथ बलजीत सिंह CTI, मोहम्मद गुलजार CTI एवम अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।

जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं। जिससे बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करें तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं।