आगरा। छात्राओं से छेड़खानी करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की हिरासत में आने के बाद युवक कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं। बोल रहे हैं- वह हमारी बहनें हैं। भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। उनकी माफी मांगने का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए हैं। यह शनिवार के खालसा इंटर कॉलेज के पास के बताए जा रहे हैं। इनमें चार युवक छात्राओं से छेड़खानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने मामले में कार्रवाई की मांग की थी।
मामले में एंटी रोमियो टीम ने चारों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद वह बोले भविष्य में हम ऐसा नहीं करेंगे। वायरल वीडियो में वह कान पकड़कर माफी भी मांग रहे हैं।