Agra News: नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों पर अवैध वसूली के गम्भीर आरोप, सफाई कर्मचारियों ने किया जमकर हंगामा

स्थानीय समाचार

आगरा: नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों पर अवैध वसूली के गम्भीर आरोप लगने लगे हैं। इन आरोपों का कड़वा पहलू यह है कि निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा ही ये आरोप लगाए जा रहे हैं।

नगर निगम में आज मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। सफाई कर्मचारी नेता श्याम कुमार करुणेश के नेतृत्व में एकत्रित होकर आए कर्मचारियों ने पहले नगर निगम के मुख्य प्रवेश द्वार पर नारेबाजी की उसके बाद नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों के खिलाफ नारेबाजी की।

कर्मचारी नेता श्याम कुमार करुणेश ने बताया कि कुछ पार्षद सफाई कर्मचारियों और सफाई सुपरवाइजर का उत्पीड़न कर रहे हैं। उनसे अवैध वसूली की कोशिश की जा रही है। पार्षद जबरन सफाई सुपरवाइजर से सफाई कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर छीन लेते हैं उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि प्रति महीने दस से 15 हजार रुपये उनको दिए जाएं। इसको लेकर सफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजरों में आक्रोश है।

श्याम कुमार ने नगर आयुक्त की गैरमौजूदगी में अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.