Agra News: बुलंद दरवाजे के पास झाल में मिला पूर्व सभासद की पत्नी का शव, पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय समाचार

आगरा: विश्वदाय स्मारक फतेहपुरसीकरी के बुलंद दरवाजे के पास झाल में सोमवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त पूर्व सभासद रहीस फोटोग्राफर की पत्नी अशरफ बेगम (50 वर्ष) के रूप में हुई।

सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने झाल के पानी में एक महिला का शव तैरता देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को बाहर निकलवाया और मौजूद लोगों से उसकी पहचान कराई।

मृतका अशरफ बेगम मोहल्ला रोजातल कस्बा सीकरी में रहती थीं। वह तीन बच्चों की मां थीं। उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटे उनके साथ ही रहते थे। अशरफ बेगम की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।