आगरा: अज्ञात कारणों से किसान के गेहूं के खेत में लगी आग, एक बीघा फसल जलकर हुई खाक

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव लालपुरा के पास अज्ञात कारणों से किसान के गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे किसान की एक बीघा फसल जलकर राख हो गई। एकत्रित ग्रामीणों ने पानी डालकर बमुश्किल आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार किसान गया प्रसाद पुत्र चौधरी निवासी गांव लालपुरा थाना पिनाहट का गांव के ही पास खेत में गेहूं की पकी हुई फसल खड़ी हुई थी। अचानक रविवार को अज्ञात कारणों से खेत में भीषण आग लग गई। आग की लपटें खेत में फैलने लगी। भीषण आग को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया किसान और ग्रामीणों ने वॉल्टियों में पानी लेकर आग को बुझाना शुरू किया।

एकत्रित ग्रामीणों ने खेत में आग बढ़ने से पहले ही आग पर पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल काबू पाया। तब तक किसान के खेत में खड़ी करीब 1 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गनीमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा अन्य खेतों में भी आग फैल सकती थी। वही आग लगने से किसान की फसल का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर- नीरज परिहार