पुलिस ने कराया मेडीकल तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
आगरा/बाह। थाना बासौनी के अंतर्गत गांव खिल्ली गांव में ससुरालियों की मारपीट के दौरान जान बचाने को छत से कूदे दामाद टीकेन्द्र घायल हो गया। बासौनी पुलिस ने घायल को मेडीकल के लिए भेजा है। खिल्ली गांव के टीकेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार काे पत्नी से पारिवारिक विवाद हो गया था। जिसकी पत्नी ने शिकायत अपने घर पर कर दी। शिकायत पर पहुंचे ससुरालियों ने टीकेन्द्र के साथ मारपीट कर दी।
आरोप है कि मारपीट के दौरान ससुराली तमंचा लेकर उसके पीछे भागे तो जान बचाने के लिए वह छत पर चढ़कर कूद गया। जिससे पैर में चोट लगी है।
थानाध्यक्ष बासौनी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दामाद के साथ ससुरालियों ने मारपीट की है। घायल दामाद को मेडीकल को भेजा है। तहरीर और मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।