अफगानिस्तान: भूकंप से 2000 की मौत, क्रिकेटर राशिद ने किया मदद का ऐलान

INTERNATIONAL

अधिकारियों का कहना है कि इस भूकंप के कारण नौ हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. भूकंप के कारण 465 से ज़्यादा घर तबाह हुए हैं और 135 को नुक़सान पहुंचा है.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अब भी काफी लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. स्थानीय प्रशासन को आशंका है कि जैसे-जैसे बचाव और राहत अभियान आगे बढ़ेगा, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

भूकंप की तीव्रता 6.3 थी. तेज़ भूकंप के बाद काफी देर तक झटके महसूस किए जाते रहे. भूकंप से ईरान की सीमा के क़रीब हेरात शहर में इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

क्रिकेटर राशिद ख़ान ने किया मदद का एलान

भूकंप में आई तबाही को देखते हुए अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर राशिद ख़ान ने मदद का एलान किया है. राशिद ख़ान इन दिनों वर्ल्डकप खेलने के लिए भारत में हैं.

राशिद ख़ान ने ट्वीट कर कहा, ”वर्ल्डकप 2023 में मेरी जितनी भी मैच फीस होगी, मैं उसे भूकंप में प्रभावित लोगों की मदद के लिए दूंगा. जल्द ही फंड जुटाने के लिए एक अभियान भी हम शुरू करेंगे और जो लोग मदद कर सकते हैं, उनसे मदद करने के लिए कहेंगे.”

तालिबान के अधिकारियों का कहना है कि इस भूकंप के कारण नौ हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
भूकंप के कारण 465 से ज़्यादा घर तबाह हुए हैं और 135 घरों को नुक़सान पहुंचा है.

Compiled: up18 News