माइक्रोसॉफ़्ट की चेतावनी: चीनी हैकर्स कर रहे हैं अमेरिका के नेटवर्क्स की जासूसी

INTERNATIONAL

उनका ये भी कहना है कि इस हैकर ग्रुप को चीन की सरकार का वरदहस्त हासिल है. यूएस नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी और उसकी सहयोगी खुफिया संस्था ‘फाइव आइज़ इंटेलीजेंस नेटवर्क’ जिसमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूज़ीलैंड शामिल हैं, ने कहा है कि ऐसी गतिविधियों को दुनिया भर में अंजाम दिया जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि इस हैकर ग्रुप को ‘वोल्ट टायफून’ कोडनेम दिया गया है.

हैकर्स का ये समूह ‘भविष्य में आने वाले संकटों’ के दौरान अमेरिका और एशिया के बीच होने वाले महत्वपूर्ण संचार में बाधा डालने के रास्ते तलाश रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट ने ये भी है कि ‘वोल्ट टायफून’ के निशाने पर प्रशांत क्षेत्र स्थित अमेरिका का गुआम है. यहां महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने हैं जो ताइवान को लेकर पैदा होने वाले किसी संकट की सूरत में अमेरिका के लिए अहम हैं.

Compiled: up18 News