आगरा पुलिस कमिश्नरी इस समय जबरदस्त चर्चाओं में है, यहाँ कभी पीड़ित पुलिस पर आरोप लगाते दिखाई देते हैं तो कभी पुलिस कर्मियों की पत्नी अपने पतियों द्वारा जुल्म की इंतहा को पुलिस अधिकारियों के समक्ष जताते हुए दिखाई देती हैं। अब एक और नए मामले ने पुलिस महकमे में सनसनी मचा दी है, शहर से लेकर देहात तक मामला चर्चाओं में है।
ये है मामला
थाना एत्माद्दौला की प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक की शिकायत के प्रकरण में थाने के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र व वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण की जांच एसीपी एत्मादपुर द्वारा की जा रही है।
डीसीपी ने बताया कि एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा की जांच में प्रथमदृष्टया शिकायत सही निकली। पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर के साथ ही एत्माद्दौला थाने के एसएसआई अमित कुमार को भी निलंबित किया है। एसएसआई के खिलाफ भी अनुशासनहीनता की शिकायत मिली थी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, थाने में शुक्रवार रात को महिला उपनिरीक्षक को लेकर चर्चाएं सामने आई थीं। शनिवार को प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक खुलकर इंस्पेक्टर के खिलाफ आ गईं। प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक ने पुलिस आयुक्त जे रविन्द्र गौड़ से लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि विगत 17 मार्च को उन्होंने थाने में आमद कराई थी।
थाने के इंस्पेक्टर फोन पर अश्लील कमेंट करते थे और ऑफिस में बैठाकर अश्लील बातें करते थे। शिकायत में कहा गया कि होली के दिन उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर ने धमकाया कि बात नहीं मानी तो तुम्हारी रिपोर्ट दे दूंगा। नई नौकरी है छूट जाएगी। आए दिन मुझे आवास पर आने की कहते हैं। कहते हैं मेरे आवास पर सोया करो। जब मैंने थाने के बाहर कमरा लेने को कहा तो इंस्पेक्टर नाराज हो गए। उसकी जीडी में रपट लिखा दी। कहने लगे थाने के बाहर कमरा नहीं लेना है। हाल ही में वह छुट्टी गई थी। इस दौरान की उसकी लोकेशन निकलवाई गई।
प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर उससे कहते हैं कि घर पर शादी की मना कर दो। वह उससे शादी करेंगे। वे मेरा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते हैं। 20 जून को रात 12 बजे फोन कर कहा कि गर्मी बहुत है। उनके कमरे में एसी लगा है। वहां आकर सो जाओ। इंस्पेक्टर आए दिन उल्टा सीधा बोलते हैं। उसके शरीर को जबरन गलत तरीके से पकड़ते हैं। उसका उत्पीड़न किया जा रहा है।