Agra News: रामबाग चौराहे पर बने बस स्टॉप पर ऑटो चालकों का कब्जा, जिम्मेदार मौन

स्थानीय समाचार

आगरा । यमुनापार के व्यस्ततम रामबाग चौराहे पर नगर निगम के द्वारा कई बस स्टॉप यात्रियों की सुविधा के लिए बनाई गई इन बस स्टॉप पर टेंपो चालकों का या जूता बनाने वाले मोचियों का कब्जा है और बस चौराहे पर ही खड़े होकर सवारियों को चढ़ाती और उतारती है क्योंकि जहां बस स्टॉप बनाए गए हैं उन पर ऑटो चालकों ने कब्जा कर रखा है लेकिन नगर निगम या परिवहन विभाग के अधिकारी इस ओर नजर उठा कर देखना भी नहीं चाहते इस वजह से ऑटो चालकों का काफी समय से दोनों तरफ बने बस स्टॉप पर कब्जा किए हुए हैं.

बस का इंतजार करने वाली सवारियों को तेज धूप में बस का इंतजार करना पड़ता है और ऑटो चालक इस स्टॉपेज को अपने-अपने ऑटो के लिए कब्जा किए हुए हैं चौराहे पर थाना पुलिस से लेकर यातायात पुलिस तैनात रहती है लेकिन इन दबंग ऑटो चालकों को बस स्टॉप से हटाने की पुलिस जहमत तक नहीं उठाती

पूरे दिन इन बस स्टॉप ऊपर ऑटो चालकों के साथ शरारती तत्वों का भी जमावड़ा रहता है यहां कोई भी सवारी इन लोगों के सामने बस स्टॉप पर नहीं रोक पाती है जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बस स्टॉप पर कब्जा होने की वजह से बस चालक भी अपनी बात को लेकर यहां नहीं खड़े हो पाते हैं