Agra News: चोरी का मोबाइल फोन बेचने पर शाह मार्केट के एक दुकानदार को ले गई मप्र पुलिस, व्यापारियों ने किया विरोध

Crime

आगरा। शाह मार्केट में मध्य प्रदेश की रेलवे पुलिस मोबाइल चोरी की शिकायत पर पहुंची। पुलिस ने दुकान पर काम कर रहे बिलाल को गिरफ्तार किया। इस दौरान मार्केट में मौजूद दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी से अभद्रता करने लगे। स्थानीय पुलिस के पहुंचने पर मामले को शांत कराया जा सका। मप्र पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई।

कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में ट्रेन से एक मोबाइल चोरी किया गया था, जिसको ट्रेस करते हुए मध्य प्रदेश रेलवे पुलिस आगरा पहुंची। जिस व्यक्ति के पास मोबाइल फोन मिला, उससे पूछताछ की गई तो उसने मोबाइल का बिल भी दिखा दिया। बताया कि उसने मोबाइल शाह मार्केट स्थित ओम साईं कम्युनिकेशन से खरीदा है। जिसके बाद पुलिस ओम साईं कम्युनिकेशन पहुंची। दुकान पर मौजूद बिलाल से पूछताछ की। पुलिस को देखकर बिलाल हड़बड़ा गया, जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले जाने लगी।

यह देख मार्केट में मौजूद तमाम दुकानदार और व्यापारी इकट्ठे हो गए। उन्होंने विरोध किया। कहा कि इसमें बिलाल की क्या गलती है, उसे नहीं मालूम था कि यह चोरी का मोबाइल है। इस दौरान मप्र की रेलवे पुलिस से दुकानदारों का विवाद होने लगा। धक्का-मुक्की और अभद्रता हुई।

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थाना हरी पर्वत की नेहरू नगर चौकी प्रभारी शिव कुमार मौके पर पहुंचे। मध्य प्रदेश रेलवे पुलिस और दुकानदार बिलाल को अपने साथ चौकी पर ले आए। चौकी प्रभारी ने बताया कि बिलाल को मध्य प्रदेश पुलिस अपने साथ ग्वालियर ले गई है। उससे वहां पूछताछ की जाएगी।