आगरा। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर के प्रयासों से ग्राम पंचायत धनौली में श्रम विभाग द्वारा दो दिवसीय कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता उपेंद्र सिंह और युवा नेता शूरवीर चाहर ने किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने योगी-मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
उपेंद्र सिंह ने कहा कि योगी सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना और अटल आवासीय विद्यालय जैसी योजनाओं से गरीबों और वंचितों को सीधे लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अन्य पात्र लोगों को भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान लोकेश कुमार, सोमदत्त, राकेश सोनी, सत्य प्रकाश सविता और भाजपा नेता मेघश्याम चाहर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कैंप के बाद धनौली स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के निकट सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। शिलान्यास उपेंद्र सिंह और शूरवीर चाहर द्वारा किया गया। ग्राम प्रधान लोकेश कुमार ने बताया कि प्रतिमा के पास भव्य सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को सुविधा हो, साथ ही पार्क का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।