Agra News: महापौर के किया रामलीला मैदान का निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा: उत्तर भारत की ऐतिहासिक राम बारात की तैयारियों को लेकर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने महापौर हेमलता दिवाकर और निगम अधिकारियों के साथ रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने रामलीला मैदान को दुरुस्त बनाने व उसमें व्याप्त कमियों से उन्हें रिव्यू कराया, साथ ही रामलीला कमेटी की ओर से ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द यहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की जिससे रामलीला का मंचन अच्छे से हो सके।

मंच का होगा सौंदर्यीकरण

इस निरीक्षण के दौरान विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने महापौर हेमलता दिवाकर से रामलीला मंच की सौंदर्यीकरण कराने की मांग की साथ ही मेट्रो की मशीनों को विस्थापित करने की मांग की जिससे रामलीला का मंचन सही से हो सके और रामलीला को देखने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।

महापौर हेमलता दिवाकर ने बताया कि वह पहली बार रामलीला मैदान आई हैं और इसका इतिहास जानकर वह काफी उत्साहित नजर आई। लगभग 145 साल पुराना आयोजन हो चुका है। रामलीला की मंचन के साथ ही इस कमेटी ने भारतीय संस्कृति के साथ-साथ धार्मिक और पौराणिक चीजों को सहज के रखा है।