Agra News: मां भगवती सेवा मंडल का 12 दिवसीय होगा नवरात्र उत्सव, प्रतिदिन होंगे विशेष आयोजन

विविध

मदिया कटरा स्थित तोता के ताल क्रेन से लायी गयी महिषासुर मर्दिनी की 12 फुट की प्रतिमा

लाइव बैंड और ढाेल के साथ सैंकड़ों स्कूटी सवार महिलाओं ने श्रंगारित हो की अगवानी

डांडिया, गरबा, फूलबंगला जैसे होंगे प्रतिदिन आयोजन, 2100 दीपकों से होगी आरती

आगरा। मां भगवती सेवा मंडल द्वारा तोता का ताल, मदिया कटरा पर आयोजित होने जा रहे 12 दिवसीय नवरात्र उत्सव के लिए शहरवासियों को आमंत्रण पत्र विमोचन कर आमंत्रित किया गया। मंगलवार को लाइव बैंड और ढोल के साथ नामनेर से आयोजन स्थल तक मां महिषासुर मर्दिनी की 12 फुट की प्रतिमा लायी गयी। प्रतिमा की अगुवायी साथ साथ स्कूटी पर लाल साड़ियों में चल रही सैंकड़ों महिलाओं ने की।

संरक्षक रजनी अग्रवाल ने बताया कि 3 अक्टूर से 14 अक्टूबर तक नवरात्र उत्सव मनाया जाएगा। प्रतिदिन विशेष आयोजन होंगे, जिसके अंतर्गत मूर्ति स्थापना, फूल बंगला, देवी जागरण, माता की भेंट, छप्पन भाेग, डांडिया नाइट, खाटू श्याम भजन संध्या, वृंदावन के 11 ब्राह्मणाें द्वारा 2100 दीपकों से महाआरती, कन्या पूजन, झांकिया, भंडारा होगा। विसर्जन के साथ समापन होगा।

आयोजक समिति के मनीष कुशवाह ने बताया कि 14 अक्टूबर को विसर्जन यात्रा में घाेड़ों की सवारी, विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां, लाइव बैंड आदि सहित हजारों लोग साथ रहेंगे। सुनील जैन ने बताया कि एक माह तक दिन रात लग कर कोलकाता के कारीगरों ने माता की प्रतिमा को आकार दिया है।

आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर सुनील जैन, आकाश कुशवाह, विष्णु , दिनेश, अरुण पाठक, पार्षद मीनाक्षी वर्मा, राखी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, डॉ महेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।