आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी में एक युवक के खिलाफ महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी गांव की ही विवाहिता को छह साल से ब्लैकमेल कर रहा था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि गांव के ही सोनू नामक युवक ने करीब छह वर्ष पहले धोखे से उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली थी। इसके बाद से ही उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा था।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी सोनू की धमकियां अब और बढ़ गई थीं। हाल ही में वह उसके घर में जबरन घुस आया और उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने बताया कि सोनू ने उसे जान से मारने और उसकी अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी भी दी।
लगातार उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने आखिरकार सहायक पुलिस आयुक्त से इस मामले की शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने आरोपी सोनू के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।