Agra News: मृदंग मंजीरों संग कीर्तन करते दिया रथयात्रा महोत्सव का निमंत्रण

Religion/ Spirituality/ Culture

श्रीजगन्नाथ रथयात्रा 7 जुलाई को, मृदंग व मंजीरों पर कीर्तन संग पुराने बाजार में निकाली श्रीजगन्नाथ रथयात्रा की आमंत्रण यात्रा

जगह-जगह हुआ आमंत्रण यात्रा का स्वागत, 6 जुलाई नयन उत्सव व छप्पन भोग का आयोजन

आगरा। मृदंग और मंजीरों के कीर्तन पर झूमते भक्तजन। सिर पर विराजमान श्रीजगन्नाथजी, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के विग्रह स्वरूप। श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए श्रीहरि के बुलावे को इस्कॉन मंदिर के भक्तों ने शहर भर के श्रद्धालुओं के पास श्रद्धा-भाव से पहुंचाया। मृदंग और मंजीरे हरे राम हरे रामा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे… का कीर्तन करते हुए शहर के पुराने बाजार में आमंत्रण यात्रा निकाली गई। सिंधी बाजार पीपल वाले गेट से प्रारम्भ हुई आमंत्रण यात्रा का जगह-जगह माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ स्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने भगवा झंडा दिखाकर किया। आमंत्रण यात्रा ने फब्बारा, किनारी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, कचहरी घाट होते हुए बेलनगंज तिराहे पर विश्राम लिया।

इस्कान मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप के नेतृत्व में उत्साह व उमंग के साथ 7 जुलाई को आयोजित की जा रही श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के लिए आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया। हरि बोल व हरे कृष्णा-हरे कृष्णा, हरे राम हरे राम … के कीर्तन के साथ भव्य आमंत्रण यात्रा देखने के लिए लोग अपने प्रतिष्ठान छोड़कर बाहर आ गए। वहीं कुछ लोग भक्तिमय कीर्तन पर नृत्य करते हुए भी नजर आए। सभी श्रद्धालुओं को 7 जुलाई को बल्केश्वर महालक्ष्मी मंदिर से प्रारम्भ होने वाले श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के लिए निमंत्रण दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राहुल बंसल, गौरव बंसल, विमल नयन फतेहपुरिया, सुशील अग्रवाल, अखिल बंसल, विकास बंसल लड्डू भाई, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमित बंसल, बृजेश अग्रवाल, मोहित गोयल, गौरव अग्रवाल, रमेश यादव, संजय कुकरेजा, ललिता माधव प्रबु, शंभु प्रभु आदि उपस्थित थे।

6 जुलाई को नयन उत्सव, 7 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा

आगरा। 6 जुलाई को कमला नगर (रश्मि नगर) स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में नयन उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जहां 15 दिन के बाद भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग भक्तों को दर्शन देंगे। इस मौके पर छप्पन भोग व फूल बंगला का भी आयोजन होगा। 7 जुलाई को भव्य रथयात्रा निकलेगी। 4 जुलाई को बल्केश्वर महालक्ष्मी मंदिर से शाम 5 बजे आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया जाएगा।