आगरा। यमुना ब्रिज स्टेशन के यार्ड में शंटिंग के दौरान शनिवार दोपहर मालगाड़ी के एक वैगन के पहिए पटरी से उतर गए। दुर्घटना होने से यमुना ब्रिज से आगरा फोर्ट स्टेशन की ओर यमुना ब्रिज पुल वाली लाइन बंद हो गई। इस कारण दो ट्रेनें तीन घंटे लेट हो गईं। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को सुचारू किया गया।
शनिवार दोपहर 2.26 बजे टूंडला-बांदीकुई रेल सेक्शन में यमुना ब्रिज स्टेशन के यार्ड में खाली मालगाड़ी की शंटिंग हो रही थी। शंटिंग के दौरान अचानक तेज आवाज हुई और एक वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए। वैगन ट्रेन के बीच में था। इस वजह से कोई अन्य वैगन बेपटरी नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। पहियों के बेपटरी होने से यमुना ब्रिज और आगरा फोर्ट स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक बाधित हो गया। जिस समय घटना हुई। टूंडला की ओर से अजीमाबाद एक्सप्रेस और पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस आ रहीं थीं। रेलवे ने आनन-फानन में अजीमाबाद एक्सप्रेस को आगरा फोर्ट स्टेशन पर और पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस को छलेसर स्टेशन पर खड़ा करा लिया।
जानकारी मिलते ही डीआरएम आनंद स्वरूप भी मौके पर पहुंच गए। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों की मदद से वैगन के पहियों को पटरी पर लाने का काम शुरू किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पहिए पटरी पर लौट सके। ट्रैक क्लीयर होने के बाद अजीमाबाद एक्सप्रेस व पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस को तीन घंटे देरी से गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका।
_______________________________