Agra News: जिला प्रशासन का केबल ऑपरेटरों, इंटरनेट प्रदाताओं को अल्टीमेटम, एक सप्ताह में हटा लें राम बारात मार्ग और जनकपुरी में नीचे झूलते तार व केबलें

स्थानीय समाचार

आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश के अनुपालन में प्र.सहायक आयुक्त राज्य कर (पूर्व मनोरंजन कर) रामदयाल रावत ने समस्त एमएसओ (मल्टी सिस्टम ऑपरेटर), लोकल केबल ऑपरेटर एवं इंटरनेट प्रदाता संस्थाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे राम बारात शोभायात्रा मार्ग व जनकपुरी महोत्सव स्थल को निर्बाध करते हुए एक सप्ताह में अपनी केबलें हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निरीक्षण में पाया गया कि उक्त मार्ग एवं जनकपुरी स्थल पर अवैध खंभे, केबल एवं इन्टरनेट के तार, छज्जों पर लटके/अव्यवस्थित झूलते हुए पाये गये, जिससे शोभायात्रा में निकलने वाली झांकियों में बाधा उत्पन्न होती है।

सभी संबंधित लोग एक सप्ताह में उक्त मार्गों पर केबल एवं इन्टरनेट के तारों को कम से कम 20 फुट की ऊँचाई पर व्यवस्थित करना, अवैध खंभों को हटाना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही कर दी जायेगी।

गौरतलब है कि ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का आयोजन 28 सितम्बर से 28 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। जिला मजिस्ट्रेट तैयारियों को लेकर विगत 22 अगस्त को बैठक कर चुके हैं और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।

रामलीला की शोभायात्राएं रावतपाड़ा तिराहे से शुरू होकर जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी न.1, दरेसी 02, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज, घटिया, छिली ईंट रोड, फुलट्टी बाजार, सेव का बाजार, किनारी बाजार, कसरेट बाजार होती हुई पुनः रावतपाड़ा पहुंच कर सम्पन्न होती हैं।

Compiled: up18 News