Agra News: बिजली कर्मियों की संभावित हड़ताल से निपटने को जिला प्रशासन ने कमर कसी

स्थानीय समाचार

आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में यूपीपीसीएल कार्मिकों के संभावित धरना प्रदर्शन व हड़ताल को लेकर जनपद में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अधिकारियों, उत्पादन, पारेषण व वितरण से जुड़ी निजी एजेंसियों, टोरंट आदि के पदाधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि जनपद में शहर में टोरंट लिमिटेड द्वारा विद्युत वितरण, अनुरक्षण का कार्य किया जाता है तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 114 विद्युत सब स्टेशन द्वारा विद्युत वितरण का कार्य संपन्न किया जाता है। बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा संभावित धरना प्रदर्शन वह हड़ताल के दृष्टिगत सभी पहलुओं पर विचार किया गया तथा तदसंबंधी तैयारियों पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु सभी वैकल्पिक इंतजाम व व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने, जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं, किसानों को कोई परेशानी न हो के दृष्टिगत सभी अनुरक्षण सामग्री, ट्रांसफार्मर तथा रिजर्व कार्मिकों की व्यवस्था करने तथा इस हेतु रिटायर्ड विद्युत अधिकारी, कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के कार्मिकों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि से भी कार्मिकों आदि की आकस्मिक व्यवस्था को तैयार रखने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण वितरण क्षेत्रों में अबाध आपूर्ति, अनुरक्षण कार्यों हेतु निजी एजेंसियों/ टोरंट आदि को भी आकस्मिक स्थिति में रिजर्व मैन पॉवर की व्यवस्था तैयार रखने तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में संभावित धरना, प्रदर्शन आदि के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु ब्लॉक_बी कमलानगर में कंट्रोल रूम की स्थापना करने तथा दूरभाष स. 9193303132 जारी किए जाने को निर्देशित किया।

बैठक में डीवीवीएनएल के मुख्य अभियंता कपिल सिंघवानी, पॉवर से शैलेश देसाई वाइस प्रेसिडेंट टोरंट लिमिटेड, संजय कुमार उपाध्यक्ष (तकनीकी), भूपेंद्र सिंह पीआरओ टोरंट लिमिटेड, प्रिंसिपल आईटीआई व राजकीय पॉलिटेक्निक तथा सभी अधीक्षण अभियंता, निजी एजेंसियों के अधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.