Agra News: सिंकन्दरा से युवक का अपहरण कर भाग रहे चार बदमाशों को धौलपुर पुलिस ने दबोचा

Crime

आगरा: सिकंदरा थाना क्षेत्र से एक युवक का अपहरण कर भाग रहे चार बदमाशों को धौलपुर जिला पुलिस ने मुंबई नेशनल हाईवे पर दबोच लिया। आगरा की एसओजी टीम इन बदमाशों का पीछा कर रही थी और इसी बीच उन्होंने धौलपुर पुलिस से इस अपहरण कांड की सूचना साझा करते हुए सहयोग मांगा। धौलपुर पुलिस ने भी सामंजस्य बैठाते हुए बदमाशों की धर पकड़ के लिए घेराबंदी की और बदमाशों को जलदाय विभाग चौराहे पर धर दबोचा।

पुलिस ने सफेद रंग की कार और चारों बदमाशों को हिरासत में लिया और अपहृत युवक को छुड़ा लिया। इसके बाद धौलपुर पुलिस ने आगरा सिकंदरा पुलिस को अपहरण करने वाले बदमाशों को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद सिकंदरा पुलिस उसे आगरा लाई लेकिन इस बीच पुलिस को अपहरण हुआ युवक नहीं मिला।

जानकरी के मुताबिक आगरा पुलिस को सूचना मिली कि सिकंदरा क्षेत्र से चार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया है और सफेद रंग की कार में अपहरण करने वाले भाग रहे हैं जिनका मूवमेन्ट धौलपुर की तरफ है। यह सूचना आगरा पुलिस ने तुरंत धौलपुर पुलिस से साझा की। इस सूचना पर धौलपुर पुलिस के आलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित मनियां, सदर, निहालगंज, कोतवाली, यातायात पुलिस, जिला विशेष टीम और क्यूआरटी को अलर्ट कर दिया गया। आगरा ग्वालियर हाईवे पर सघन नाकाबंदी प्रारम्भ करा दी गयी।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस बदमाशों के पीछे थी तो धौलपुर पुलिस भी यूपी पुलिस से लगातार सम्पर्क में थी। दोनों राज्यों की पुलिस के बेहतर समन्वय के चलते जलदाय विभाग चौराहा के पास यातायात प्रभारी मंगतूराम को संदिग्ध सफेद रंग की कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी। यातायात निरीक्षक द्वारा तुरन्त बैरिकेड्स लगाकर संदिग्ध कार को रूकवाया। कार में चार व्यक्ति सवार थे, जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने आगरा के सिकंदरा से एक युवक का अपहरण करना स्वीकार किया।

एसपी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामेश्वर पुत्र काशीराम निवासी घटकुण्डा थाना पहाडगंज जिला ग्वालियर एमपी, रवि धाकड़ पुत्र रामनिवास धाकड़ निवासी हरीपुरा थाना फैलारस जिला मुरैना एमपी, राजेश पुत्र जण्डेल सिंह निवासी हरीपुरा थाना फैलारस जिला मुरैना एमपी तथा महेन्द्र पुत्र चिरौंजी निवासी घटकुण्डा थाना पहाडगंज जिला ग्वालियर एमपी शामिल हैं।

प्रारंभिक जानकारी में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सिकंदरा निवासी करीब 25 वर्षीय कुलेन्द्र बघेल को अगवा किया था। बाद में यूपी पुलिस के दबाव में तथा पकडे़ जाने के डर से उन्होंने धौलपुर जिले के मनियां इलाके में एक चाय की दुकान पर कुलेन्द्र को छोड़ दिया था। कुछ ही समय में अपहरणकर्ताओं का पीछा कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस की एसओजी टीम, सैंया थाना टीम व सिकंदरा थाना टीम गुलाब बाग पंहुच गई। तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई कर अपहरणकर्ताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद में अब पुलिस कुलेन्द्र बघेल की तलाश में जुट गई है।